पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) निपुण भारत मिशन के अंतर्गत श्री रामेश्वर कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी कन्दौला मे खंड शिक्षा अधिकारी देश राज वत्स ने सभी शिक्षक शिक्षकाओ के चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।

इस दौरान
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण अक्टूबर माह मे निपुण होने वाले विद्यालय को निपुण बनाना है जो भी प्रशिक्षण कार्यक्रम विभाग द्वारा संचालित किए जाते है इनका प्रयोग हमे विद्यालय मे बच्चो के साथ अवश्य करना चाहिए। एआरपी रेनू बिष्ट ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो कमरो मे 50–50 अध्यापको को दिया जा रहा है।


इस मौके पर सीमा तोमर, मीनू सक्सैना, सदीप, अमरपाल सिंह, मांगेराम शर्मा, अखिलेश सक्सेना, सुधा रानी, पल्लवी सक्सेना, कल्पना पाल, ज्योति रानी, संगीता, साधना तोमर, रुचि सक्सैना, शिखा, कंचन रानी, रूपचंद, सोनिया मित्तल, ताहिर अली आदि शिक्षक एवं शिक्षा मित्र मौजूद रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/1ac8