पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) शनिवार को नगर के राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज में विशेष मतदाता बूथ लगाया गया। इस दौरान मतदाताओं ने फॉर्म 6 नए आवेदन ,7 नाम काटने ,8 नाम व पता ठीक कराने के लिए फॉर्म भरा गया।

sunsilk

सुपरवाइजर सुशील तोमर ने बताया कि अहर्ता तिथि 01जनवरी 2025 के आधार पर जिन मतदाताओं की आयु 18 वर्ष की पूर्ण हो रही है। ऐसे मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा की मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में रविवार को भी सभी मतदान केंद्र पर बीएलओ व सुपरवाइजर तथा पदाभित मौजूद रहेंगे। इसके अलावा हिंदू कन्या इंटर कॉलेज, मारवाड़ इंटर कॉलेज, प्रेमवती कन्या इंटर कॉलेज, श्री चंडी विद्यालय इंटर कॉलेज, वीआईपी इंटर कॉलेज में बीएलओ द्वारा दावें व आपत्ति के आवेदन प्राप्त किए गए है।

इस मौके पर बीएलओ शकील अहमद, रोमा सिंगल, सुषमा, कुलदीप, कुसुम, संगीता शर्मा, अनिकेत चौरसिया, मनीष कुमार, अंबुज त्यागी, महेश चंद्र, अरविंद कुमार आदि अनेक बीएलओ मौजूद रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/a9lj