फ़ॉक्सलेन न्यूज़। हरदुआगंज थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद गांव का नरेंद्र मजदूरी काम करता है। वह सुबह घर से काम पर निकला था। 7 वर्ष का बेटा कपिल, नौ साल की बेटी हेमा स्कूल गए हुए थे। मां खेत पर घास लेने गई हुई थीं। इस बीच पत्नी नीरज (28) ने कमरे में दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। कुछ समय बाद सास चंद्रवती नीरज को खेत से घास लाने के लिए बुलाने पहुंची तो बहू को फंदे पर लटका देख उनकी चीख निकल गई। वह मदद के लिए पड़ोसियों को बुलाने पहुंचीं। 

जानकारी होने पर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता अशोक निवासी रहमापुर चोंचईं थाना बरला के साथ मायके पक्ष की महिलाओं थाने पहुंच गईं। महिलाएं थाने के गेट पर रोने लगीं। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर वहां से हटाया। पति का कहना है कि घर में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था। सुबह पत्नी ने उसे खाना खिलाकर काम पर भेजा था। मामले में थाना पुलिस का कहना है कि मायका पक्ष ने कोई आरोप नहीं लगाया है। कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

बेटा-बेटी स्कूल से लौटे तो मां का शव देखकर उनके आंसू नहीं रूक रहे थे। बच्चे रो-रोकर मां के शव से लिपट कर बस यही कह रहे थे कि मां उठो हम स्कूल से आ गए, पर उनकी मां हमेशा के लिए सो चुकी थी। महिला की मौत से परिवार में मातम छा गया।

190 total views , 1 views today

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/moac