धौलाना। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) भाजपा नेता धौलाना ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया का जन्मदिन धौलाना विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। सर्वप्रथम धौलाना ब्लॉक प्रमुख ने मंदिर में भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर धौलाना क्षेत्र एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

sunsilk

धौलाना ब्लॉक कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा निशांत सिसोदिया जन्मदिन का केक काटते हुए मालाओं- पुष्प गुच्छ देकर और मिठाइयां बांटकर जन्मदिन मनाया। जन्मदिन की खुशी के मौके पर विकासखंड के सभी ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य, पिलखुवा चैयरमेन विभु बंसल, भाजपा नेता अजीत तोमर व गणमान्य नागरिक,व्यापारी, समाजसेवीयों ने उपस्थित होकर ब्लाक प्रमुख निशांत सिसोदिया के दीर्घायु की कामना करते हुए उनके 3 वर्ष के कार्यकाल में चकमुखी विकास को लेकर उन्हें बधाई दी।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/uchd