
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) गुरुवार को भारतीय किसान संघ ने ग्राम बझेड़ा खुर्द में देविंदर सिंह राणा के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे बिजली के घरेलू बिल व जैविक खेती एवं किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की गईं। बैठक की अध्यक्षता खंड अध्यक्ष मनीष तोमर के द्वारा की गई और बैठक का संचालन सचिन शर्मा ने किया।

बैठक में विशीष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह सोलंकी रहे। उनके अलावा तारा केवट भी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हमें जैविक खेती की ओर लौटना होगा।
बैठक में किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई।


