
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों के लोगों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव हिंडालपुर निवासी अंकुर एक कंपनी में गाड़ी चलाता है। शाम को गाड़ी पीछे करते समय एक युवती सहित दो लोग घायल हो गए थे। इसको लेकर दोनों में मामूली कहासुनी हो गई थी। जिसको गांव के लोगों ने शांत करा दिया था। कुछ देर बाद दोनों पक्षों के लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर आमने सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए।

गांव से किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली प्रभारी प्रभाकर ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
