पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़)  जीएस मेडिकल कोलिज के वार्षिक उत्सव पर गुरुवार को होने वाले कार्यक्रम में बॉलीवुड रैपर और सिंगर बादशाह शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

sunsilk

जीएस के मुकुल शर्मा ने बताया कि जीएस मेडिकल कोलिज की स्थापना 2017 में की गई थी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोलिज के वर्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड रैपर और सिंगर बादशाह शिरकत कर परफॉर्म करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्टाफ द्वारा सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।

171 total views , 1 views today

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/vhvq