
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण को लेकर दिए गए फैसले के विरोध में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा बुधवार को भारत बंद करने का आह्वान किया गया था। विभिन्न दलों के आह्वान पर किया गया भारत बंद पूरी तरह से बेअसर साबित हुआ। नगर में अधिकतर दुकानें अन्य दिनों की तरह खुली रही। प्रतिदिन की तरह दुकानों पर ग्राहकों की आवाजाही भी बनी रही। कुल मिलाकर राजनीतिक दलों का आह्वान नगर पिलखुवा में पूरी तरह से फेल रहा है। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से नगर के मुख्य चौराहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा।

जानकारी के मुताबिक आरक्षण बचाओं संघर्ष समिति द्वारा सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जातियों के उपवर्गीकरण आरक्षण संबंधित आदेश को लेकर दिए गए फैसले के विरोध में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा बुधवार को भारत बंद करने का आह्वान किया था। लेकिन भारत बंद का असर पूरी तरह बेअसर नजर आया। दिन निकलते ही रोज की भांति दुकानें खुली और दिन भर दुकानों पर ग्राहकों की आवाजाही लगी रही। वही दूसरी ओर सुरक्षा के दृष्टिगत नगर के चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा।

97 total views , 1 views today