पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) शनिवार को
भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता नगर के तीन विद्यालय हिंदू कन्या इंटर कॉलेज, मिल्टन अकैडमी स्कूल, प्रेमवती मारवाड़ इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का जूनियर वर्ग और कक्षा 9 से कक्षा 12 तक का सीनियर वर्ग रहा।

शाखा संरक्षक कवि अशोक गोयल ने बताया कि भारत विकास परिषद द्वारा हर वर्ष यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है ताकि बच्चों में अपने देश की सम्पूर्ण जानकारी से चहूं मुखी विकास हो व देश की संस्कृति सभ्यता की जानकारी कर सर्वांगीण विकास में सहायक हो। इस प्रतियोगिता के लिए संस्था ने एक पुस्तक भी प्रकाशित कराई हुई है इस पुस्तक में भारत को जानों के वृहद रूप से जानकारी दी हुई है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 500 बच्चों की सहभागिता रही।


इस मौके पर शाखा मार्गदर्शक बीना गोयल, शाखा की अध्यक्ष शशि गुप्ता, सचिव अलका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्वेता गोयल, महिला संयोजिका हिमानी बंसल, शाखा सदस्य सुधा गर्ग, कुसुमलता गुप्ता, गरिमा गर्ग, आरती अग्रवाल, अलका मित्तल, आभा गोयल, रितु मित्तल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

44 total views , 1 views today

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/qgyj