पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) शनिवार को दीवानी फौजदारी राजस्व बार एसोसिएशन के अधिवक्ता और बैनामा लेखक संघ के दर्जनों पदाधिकारी क्षेत्रीय विधायक धर्मेश तोमर के आवास पर पहुँचे उनसे मुलाकात की। मुलाकात के दौरान वकीलों ने तहसील की अनेक समस्याओं से क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया।विधायक ने सभी समस्याओं को शासन स्तर से निस्तारण करवाने आश्वासन दिया।


बार अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि तहसील में बढ़ता भ्रष्टाचार ,अधिवक्ताओं के लिए नए चैंबर ,बार रूम के निर्माण और विद्युत कनेक्शन की समस्याओं को उठाते हुए जल्द से जल्द उनके निस्तारण की मांग की गई है। विधायक धर्मेश तोमर ने अधिवक्ताओं की सभी समस्याओं को निस्तारित करवाने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान बैनामा लेखक संघ के अध्यक्ष सोमपाल राणा,लीला प्रधान, योगेश तोमर ,विक्रम तोमर ,मनोज शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

धौलाना मार्ग पर स्थित श्री बांके बिहारी हॉस्पिटल का क्षेत्रीय विधायक धर्मेश सिंह तोमर ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि इस मार्ग पर अस्पताल खुलने से आसपास के ग्रामीणों को बहुत राहत पहुचेंगी और लोगो को बेहतर इलाज मिलेगा।

57 total views , 1 views today

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/j6aq