
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर हुई वाहनों की भरमार होने से छिजारसी टोल प्लाजा पर लंबा जाम लग गया। जिससे जाम में फंसे वाहनों में सवार लोगों को भारी परेशानियों का सामना करने पर मजबूर होना पड़ा।

आपको बता दें कि शुक्रवार को श्री रामनवमी, शनिवार को दशहरा व रविवार को साप्ताहिक अवकाश लगातार तीन दिन के अवकाश के बाद सोमवार को अपने अपने कार्यालय में पहुंचने के लिए रविवार की शाम को अचानक से राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की अधिकता बढ़ गई। जिसके कारण टोल प्लाजा पर जाम की स्थिति बन गई। वही

टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मियों को भी अन्य दिनों की अपेक्षा रविवार को अधिक कार्य करना पड़ा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात सुचारु करने के लिए प्रयास करती हुई दिखाई दी। देर शाम तक छिजारसी से टोल प्लाजा पर जाम की स्थिति यथावत बनी रही।



127 total views , 1 views today