पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर के रम्पुरा रोड स्थित आरडी पब्लिक स्कूल मे डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की परंपरा को अग्रसर करते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़ी उत्साह के साथ मनाया और विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक हरेंद्र सिंह चौहान को एक श्रेष्ठ अध्यापक के रूप में चयनित किया।


इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 संजय सिंह तोमर ने अपने वक्तव्य में श्रेष्ठ विद्यार्थी व श्रेष्ठ शिक्षक के गुणों के विषय में बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता तोमर ने अच्छे शिक्षक के आचार विचार कैसे होने चाहिए विषय पर अपने विचार रख सभी बच्चों व शिक्षकों एवम् शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में विद्यालय के हिन्दी विभाग से तरुण कुमार बंसल, मीना, पल्लवी, बरखा, पिंकी, देव दत्त शर्मा, शोबित,, सागर के साथ समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।

84 total views , 1 views today

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/7ev9