पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज) धौलाना मार्ग स्थित ऐंजल इण्टरनैशनल के परिसर में प्रधानचार्य डॉक्टर हिमानी शर्मा के नेतृत्व में बड़ी उत्साह के साथ एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूल के द्वारा पचास पौधे लगाये गये।स्कूल के संस्थापक सौरभ गुप्ता ने इस मौके पर बताया कि हमारा स्कूल पढ़ाई के साथ साथ पर्यावरण बचाने की मुहिम को भी जारी रखे हुए है।

Shivi The Mobile Gallery

इसी के चलते आज पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्या हिमानी शर्मा ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार है। पेड़ों की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन मे एक पौधा अवश्य लगाना चाहिये।


पौधरोपण कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य रजनीश त्यागी, आयुषी गुप्ता निदेशक, रशमी गोयल सिनियर अध्यापक भी मौजूद रही। तो वही हमारे स्कूल के शिक्षकगण एवं बच्चों ने भी बड़े ही उत्साह पूर्वक पोधारोपण किया।

33 total views , 1 views today

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/1alt