
हापुड़। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों ने मिलकर अभर शहीद चौधरी जबरदस्त खाँ एवं शहीद चौर नवाब उल्फत खां के शहीद स्मारक सिकन्दर जेट चौकी हापुड़ पर एकत्र
होकर देश के सभी शहीदों को याद कर शहीद स्मारक पर झण्डा रोहण पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शहीद चौधरी जबरदस्त खाँ के वंशज वसीम चौधरी, फसार चौधरी ने शहीद जबरदस्त खां के जीवन व बलिदान पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष यूसुफ अली, डा0 शाकिर, नौशाद कुरैशी, गुलवार राठी, शाकिर नवाब आहती, गुलजार अनाती, मुरसलीन, आकाश कुमार, ललित कौशिक, जय भगवान, पन्डित रामदत्त शर्मा, देशराज कुमार, विवित कौशिक, कासिद प्रधान आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
