पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) अगर आप निजामपुर रेलवे फाटक से जा रहे है तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने वाली है क्योंकि निजामपुर का रेलवे फाटक मरम्मत कार्य के चलते 1 सितंबर तक बंद रहेगा।

इसके चलते लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में लोगों को वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर जगबीर सिंह ने बताया कि रेल पथ का मरम्मत कार्य होना जरूरी है जिसके चलते बुधवार की सुबह 8:00 बजे से 1 सितंबर की रात 8:00 बजे तक रेलवे फाटक बंद रहेगा। अगर कार्य जल्दी पूरा हो जाता है तो फाटक को दिए गए समय से पहले भी खोल दिया जाएगा।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/h8cw