हापुड़। (फ़ॉक्सलेन न्यूज) थाना हापुड़ नगर पुलिस व जनपदीय एसओजी टीम द्वरा मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से अवैध असलाह , जिंदा व खोखा कारतूस, एक बाइक बिना नंबर प्लेट की, तीन मोबाइल फोन एवं लूटे हुए पांच कुंडल बरामद हुए है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर जनपद मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर व हापुड़ में लूट, चोरी, गैंगस्टर आदि के करीब डेढ़ दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों व लूटेरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस व जनपदीय एसओजी टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर दो शातिर बदमाश अरबाज निवासी थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़, सारिक निवासी थाना ककोड जनपद बुलंदशहर को मुठभेड़ के दौरान घायल
अवस्था मे गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से अवैध असलाह, जिंदा व खोका कारतूस, एक बाइक बिना नंबर प्लेट की, तीन मोबाइल फोन एवं लूटे हुए पीली धातु के पांच कुंडल बरामद हुए हैं। उक्त गिरफ्तार आरोपी अरबाज पर एक दर्जन से अधिक तथा दूसरे गिरफ्तार आरोपी सारिक पर आधा दर्जन से अधिक मामले जनपद मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर व हापुड़ में लूट, चोरी, गैंगस्टर आदि में दर्ज है।
