
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले एक पिता ने कोतवाली पहुँचकर कहा कि साहब मेरी बेटी को सिंभावली का एक लड़का बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पीड़ित पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
पीड़ित पिता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार सिंभावली के रहने वाले हर्ष पर 23 जुलाई को 20 वर्षीय पुत्री को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता पिता का कहना है कि घर में पता चला है कि पुत्री घर से सोने व चांदी के आभूषण और 50 हजार रुपये लेकर गई है। पीड़ित पिता ने बेटी को तलाश कर बरामद करने की गुहार लगाई है।
उक्त मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह का कहना है कि पिता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही युवती को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दी जाएगी।