
हापुड़। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मोबाइल फोन छीनने वाले दो आरोपियों को दबोचकर एक फोन बरामद किया।
थाना गढ़मुक्तेश्वर से मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र में अपराध की रोकथाम एवं वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा मोबाइल फोन छीनने की घटना के मात्र 6 घंटे के अंदर
अंदर ही मामले का सफल अनावरण करते हुए दो आरोपी अजय और हिमांशु निवासीगण थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से एक फोन बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
