बंद मकानों व दुकानों से चोरी करने वाले दो गिरफ़्तार

हजारों की नगदी सहित भारी मात्रा में आभूषण व असलाह बरामद

पिलखुवा।
थाना धौलाना पुलिस ने बन्द मकानों व दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे व निशानदेही पर हजारो की नगदी व भारी मात्रा में आभूषण एवं इनवर्टर बैटरा तथा अवैध असलहा बरामद हुआ।
थाना प्रभारी निरीक्षक देविंदर सिंह बिष्ट ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में अपराध की रोकथाम एवं चोरों,वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस द्वारा बन्द मकानों व दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपी अरबाज व चमन निवासीगण ग्राम जारचा थाना जारचा जनपद गौतमबुद्ध नगर को निधावली नहर की पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया है। और उनके कब्जे व निशानदेही पर 74500 रुपये की नगदी, पीली धातु के आभूषण जैसे 6 अंगूठी, तीन मंगलसूत्र, एक टीका, नोज रिंग दो जोड़ी, एक जोड़ी कुण्डल,पांच जोड़ी पाजेब,एक जोडी टापस के अलावा एक इनवर्टर व एक बैटरा तथा एक अवैध तमंचा मय एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि उक्त गिरफ्तार दोनों आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं जो दिन में बन्द मकानों व दुकानों की रैकी कर मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपी अरबाज के खिलाफ जनपद हापुड़, बुलन्दशहर व गौतमबुद्धनगर में चोरी के करीब एक दर्जन मामले दर्ज है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/usdh