
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज) सोमवार की देर रात एक घर मे घुसे चोर पूरी रात घर खंगालते रहे लेकिन परिवार को भनक तक न लगी क्योंकि परिवार सोता रहा। जब सुबह सोते हुए परिवार की आंखे खुली तो घर मे तीतर बितर समान को देख हैरान रह गए। पीड़ित ने कोतवाली में में पांच में मोबाइल व हजारो की नगदी चोरी होने की बात कही और तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।

नगर के मोहल्ला किसान धर्म कांटे वाली गली मंडिया जाटान निवासी सुबोध उम्र 50 वर्ष मजदूरी का कार्य करता है। घर मे पत्नी व उसके चार बच्चे है। पीड़ित सुबोध ने बताया कि सोमवार की रात परिवार के साथ वे घर मे सो रहे थे।
परिवार की आंखे सुबह खुली तो घर का सामान तीतर बितर पाया जिसके बाद कुछ अनहोनी की आशंका हुई तो देखते ही देखते पता चला कि घर के पांच मोबाइल और 20 हजार रुपये की नगदी चोरी हो गए है। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर चोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा
