
हापुड़। (फ़ॉक्सलेन न्यूज) आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत हापुड़ पुलिस जनपद में हर गतिविधि में अपनी पैनी नजर रखे हुए है। वही किसी भी प्रकार की कोई घटना न घटे इसके लिए हापुड़ पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह क्षेत्र की मॉनिटरिंग कर रहे है।

इसी क्रम में पुलिस कप्तान के निर्देशन में हापुड़ पुलिस द्वारा बैंक व एटीएम के अन्दर एवं आसपास खड़े संदिग्ध वाहन तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही है तथा पुलिस द्वारा सुरक्षा-व्यवस्था सम्बन्धी उपकरण सायरन, सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र को चेक कर बैंक सुरक्षा में लगे कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।