
वाराणसी। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान काफी सफल साबित हो रहा है। इसके जरिए योगी सरकार युवाओं को उद्यमी बनाने के संकल्प को तेजी से पूरा कर रही है। योगी सरकार के प्रयास का ही असर है कि स्टार्टअप शुरू करने के लिए महज चार महीने में ही वाराणसी के 647 युवाओं को 278.61 लाख रूपये ऋण दिया जा चुका है। योजना के तहत 3811 युवाओं ने ऋण के लिए आवेदन किया था। योगी सरकार इस योजना के तहत बिना ब्याज 5 लाख रुपये तक का ऋण दे रही है।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना विकास अभियान (सीएम-युवा) के तहत प्रदेश सहित वाराणसी के युवाओं को भी सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक मजबूती मिल रही है। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र के सहायक आयुक्त विनोद वर्मा ने बताया कि आवेदनों की जांच के बाद 3515 युवाओं का आवेदन बैंकों को भेजा गया था। विभिन्न बैंक द्वारा अब तक 959 फाइलें स्वीकृत हो चुकी हैं। अब तक 647युवाओं को 288.61 लाख का ऋण दिया जा चुका है।

सरकार इस योजना के लिए 21 से 40 आयु के युवाओं को उद्यम लगाने का मौका दे रही है। इसमें उद्योग और सेवा के क्षेत्र में काम शुरू करने के लिए नियमानुसार 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त बिना गारंटी लोन दिया जा रहा है। इस योजना में पहले 6 महीने ईएमआई भरने की भी जरूरत नहीं है। अगर आवेदक चार साल के अंदर 5 लाख रुपये तक के लोन का सफलतापूर्वक भुगतान कर देता है, तो वह 10 लाख रुपये तक का लोन लेने का पात्र हो सकता है। इस पर 50 फीसदी यानी 5 लाख रुपये तक की रकम ब्याज मुक्त होगी। नियमानुसार सरकार की ओर से परियोजना लागत का मार्जिन मनी सब्सिडी के रूप में दिया जाएगा।
