पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) शनिवार को क्षेत्र के भाजपाईयों ने नोएडा स्थित आवास पर पहुँचकर वाईपी सिंह को फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया।


ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसौदिया ने इस मौके पर कहा कि पार्टी सभी को सम्मान देती है। पार्टी का एक एक कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है। जिसका जीता जागता उदाहरण प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री वाईपी सिंह है।


नगर पालिका के चेयरमैन विभु बंसल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के संगठनों में 21 वर्ष का लंबा अनुभव, आर्थिक विषयों का एक्सपर्ट, अभियानों का प्रमुख होने के कारण प्रदेश भर में प्रवास तथा चुनाव प्रबंधन का विशेष अनुभव रहा है। इसी के चलते प्रदेश की योगी सरकार ने उन्हें यूपी सिडको का चेयरमैन, राज्य मंत्री का दर्जा देकर सम्मानित किया है। जोकि उनकी मेहनत का फल है।


पूर्व पार्षद अमित टांक भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर राज सुंदर तेवतिया, नवीन तोमर, जनक सिसोदिया, सुमित रुहेला, मनीष माहेश्वरी, विकास तोमर, राजकुमार गौतम, शिवम राणा, नरेश भारती आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/4zcg