
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) वीएन पब्लिक स्कूल में खाना बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान बच्चो ने पहले अपने आप व्यंजन बनाए और उनके माता-पिता एवं मिलने वालों ने बच्चों के द्वारा बनाये गये सभी व्यंजनों को खाने का लुत्फ उठाया।

इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य अलका रावत ने बताया कि खाना बनाना आना आजकल हर एक व्यक्ति के लिए बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि भाग दौड़ की जिंदगी में स्वच्छ खाना और स्वस्थ खाना तभी मिलेगा तब हम खुद बनाना सीख पाएंगे।
इस प्रतियोगिता में स्कूल के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार जैन उनकी धर्मपत्नी नीलिमा जैन एवं स्कूल मैनेजर नागेंद्र सिंह, स्कूल के खेल शिक्षक सचिन रावत तथा सभी अध्यापक गणों, कर्मचारी गणों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

