पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
वीएन पब्लिक स्कूल में 29 सितंबर को खाना बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी कक्षाओं के छात्र हिस्सा लेंगे। तो वही छात्रों द्वारा बनाए गए व्यंजनों को स्टॉल लगाकर बेचा जाएगा। जो स्टॉल सबसे ज्यादा बिक्री करेगा उसे प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा।


स्कूल प्रधानाचार्य अलका रावत ने बताया कि आने वाले समय में बच्चों को खाना बनाना आना बहुत जरूरी है और साथ में स्टाल लगाकर हम उन्हें एक बिजनेस का मॉडल तैयार करने की भी शिक्षा दे रहे हैं। जिससे कि भविष्य में अगर कोई बच्चा चाहे है तो वह अपना खुद का बिजनेस भी कर सकता है।

97 total views , 1 views today

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/5sbd