
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) जीएस अस्पताल के समीप स्थित वीएन पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता के दौरान रिले दौड़, रेस 50 मीटर, खो-खो, लंबी कूद, ऊँची कूद, लेमन रेस , फ्रूट रेस , सादा दौड़, फ्रोग रेस और माता-पिता के लिए म्यूज़िकल चेयर आदि खेलो का आयोजन किया।

वीएन पब्लिक स्कूल के साथ ही पिलखुवा क्षेत्र के अन्य स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वार्षिक खेल प्रतियोगिता में सभी स्कूल के बच्चों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी योगेश शर्मा (कृष्णा शर्मा) अचपल गढ़ी वालों ने फीता काटकर खेलों का शुभारंभ किया।
वीएन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सभी खेलों में अव्वल प्रर्दशन किया और प्रथम स्थान की चैम्पियन ट्रॉफी जीत कर स्कूल का मान सम्मान बढ़ाया।
इसके अलावा द्वितीय स्थान के लिए रावत स्पोर्ट्स क्लब मुकीमपुर मंढैय्या ने अच्छा प्रदर्शन किया ।

तीसरे स्थान पर अर्जुन स्पोर्ट्स क्लब खैरपुर ने प्रर्दशन किया । व्यक्तिगत अक्षय पिता नागेंद्र सिंह , यशवीर पिता वीरेंद्र तौमर , कुमकुम पिता अरूण तोमर एवं काव्या पिता नेकपाल सिंह ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीती।
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती अलका रावत ने हमें बताया कि खेल हमारे स्वास्थ्य जीवन का अभिन्न अंग है खेल आजकल हर एक व्यक्ति के लिए बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि भाग दौड़ की जिंदगी में खेल तनाव को कम कर जिंदगी जीने की ऊर्जा देता है।
इस प्रतियोगिता में स्कूल के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार जैन उनकी धर्मपत्नी नीलिमा जैन, पंकज गुप्ता, अनिल कुमार, संजीव तोमर, राजेश राघव, संजय तिवारी, स्कूल मैनेजर नागेंद्र सिंह , एवं स्कूल के खेल शिक्षक सचिन रावत एवं सभी अध्यापक गणों एवं कर्मचारीगणों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



