
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर के इंद्रा चौक जवाहर बाजार में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष मदन सिंह चौहान व पूर्व पीसीसी अध्यक्ष बाल किशन शर्मा के नेतृत्व में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। और इस सभा मे लोकसभा प्रत्याशी डोली शर्मा भी उपस्थित रही।

ध्वजारोहण कर लोकसभा प्रत्याशी डोली शर्मा ने जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा वीर शहीदों ओ जीवन पर प्रकाश डाला और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभा मे अन्य वक्ताओं ने भी वीर शहीदों को याद किया और उनकी वीरता की गाथा सुनाई।
मंच का संचालन मा० दाऊद खान ने किया तथा गाजियाबाद महिला महानगर अध्यक्ष कु०नागर उपस्थित रहीं।

इस मौके पर मुंशी हवीव अहमद, हाजी मुज़फ्फर ज़मा ताज, संजीव कुमार शर्मा (गुड्डू), मूलचंद सक्स्सेना, विनोद शर्मा उर्फ विन्नू, जमालुद्दीन सैफी, शेर मोहम्मद मलिक, विरेन्द्र त्रिवेदी, पवन कुमार शर्मा, सतीश चंद त्यागी, परवेज़ हवारी, देवेन्द्र शर्मा के अलावा सैकड़ो लोग विशाल सभा मे शामिल हुए।
