
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेड़ा में एक वृद्ध महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। मंगलवार को परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से महिला को तलाशने की गुहार लगाई है।

लापता महिला के परिजन मंगलवार की दोपहर कोतवाली पंहुचे। चमन पुत्र मूलचंद ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मां क्रांति देवी उम्र तकरीबन 50 वर्ष घर के आसपास रहने वाले पड़ोसियों के पास रोज जाकर बैठ जाया करती थी और घर वापिस आ जाती थी लेकिन सोमवार की दोपहर वह रोज की भांति घर से निकली थी लेकिन देर रात तक भी घर वापिस नही पहुची जिसके बाद उन्होंने परिजनों के साथ मिलकर आसपास व रिश्तेदारों में उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला की गुमशुदगी दर्ज की ओर महिला की तलाश में जुट गई है।




