
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) भारत विकास परिषद मुख्य शाखा ने नगर के वीआईपी इंटर कॉलेज में संस्कृति सप्ताह के तीसरे दिन सामायिक गोष्ठी मोबाइल कितना उपयोगी व कितना दुरुपयोगी होता है इस विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रोफेसर डॉक्टर प्रेमलता प्राचार्य व प्रधानाचार्य बीना शर्मा ने कार्यक्रम में सभी बच्चों को मोबाइल का उपयोग एवं उसे होने वाले दुरुपयोग को भी बताया और बहुत अच्छे तरीके से समझाया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के छात्रों व उपस्थित सभी अध्यापकों एवं शाखा सदस्यों ने राष्ट्रीय गान किया।

इस मौके पर अध्यक्ष लक्ष्मी मित्तल, वागीश दिनकर, राजीव गोयल, विपिन अग्रवाल, नीरज कुमार, सतीश गोयल, धनेश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, राकेश सिंघल, सुशील मित्तल, विनय कुमार, आनंद अग्रवाल, विशन दयाल गोयल, पवन मांगलिक, राधेश्याम गोयल, अजय कुमार गोयल, सतीश वर्धन, रानी सिंघल, राजेश्वरी अग्रवाल, शेफाली गुप्ता, अर्चना गोयल, पूनम गोयल, शेफाली गुप्ता, सीमा गर्ग, यशोदा अग्रवाल, रेखा गोयल महिला संयोजिका, शैली गोयल आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे।


