
हापुड़। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) सोमवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक एवं अध्यक्ष डा.प्रवीण तोगड़िया के हापुड़ आगमन पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल जिला हापुड़ के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पवन तोमर के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर पहुंचकर सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग की।

जिलाध्यक्ष पवन तोमर ने आज संपूर्ण उत्तर प्रदेश में अराजकता का माहौल विद्यमान है। जिसका जीवंत उदाहरण सम्भल जिले में हुई घटना है। जब इस प्रदेश में जिहादी मानसिकता से प्रेरित लोग पुलिस के साथ इस प्रकार की घटना कर सकता है। तो निहत्थे हिंदुओं के साथ उनका व्यवहार कैसा होगा इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। ऐसे में हिंदू समाज के सबसे बड़े नेता विश्व विख्यात प्रवीण तोगड़िया का प्रवास मेरठ प्रान्त पश्चिम उत्तर प्रदेश में 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक होना सुनिश्चित हुआ है। जिसके अतंर्गत पिलखुआ में रात्रि विश्राम है, इसलिए उनकी सुरक्षा का पूरा पालन कराया जाए।

इस अवसर पर जिला महामंत्री पंकज गिरी, जिला मंत्री सौरभ शर्मा, ब्लॉक उपाध्यक्ष सुभाष, ब्लॉक उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार, नगर अध्यक्ष निमित कपूर, दीपक तोमर, शेखर शर्मा, हर्ष पांडे, अर्जुन सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



