
बहनों को अपनी शक्ति का सामर्थ दिखाने की आवश्यकता है: काजल
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को स्थापना दिवस मनाया। संगठन ने इस मौके पर नगर की एक धर्मशाला में हिन्दू सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे अनेक संघठनो के प्रमुख व हर समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक शर्मा ने की।


कार्यक्रम के मुख्य व्यक्ता जितेंद्र प्रांत सहमंत्री मेरठ प्रांत रहे। उन्होंने संगठन के बारे में बताते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को विश्व हिन्दू परिषद के ध्येययात्रा के 60 वर्ष पूर्ण हो गए।
उन्होंने कहा कि हिन्दू जीवनमूल्यों,परम्पराओं, मानबिन्दुओं के प्रति श्रद्धा रखने वाली विश्व के कल्याणार्थ “अजेय हिन्दू शक्ति” खड़ी करेंगे, इस पावन लक्ष्य के लिये “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 1964 को स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम पवई मुम्बई में स्थापित विश्व हिन्दू परिषद विश्व भर में निवास कर रहे संपूर्ण हिन्दू समाज को जाति ,मत ,पंथ,भाषा भौगोलिक सीमा से ऊपर उठकर आग्रही,संगठित,सशक्त श्रद्धालु अपने पूर्वज परम्परा,मान्यता, मानबिन्दुओं पर गौरव रखने वाले तथा इनकी पुनर्प्रतिष्ठा करने के लिये सर्वस्व न्योछावर करने का संकल्प लेने वाले हिन्दू को खड़ा करने का संकल्प ले विश्व हिन्दू परिषद जैसा महान संगठन स्थापित हुआ।

दुर्गा वाहिनी प्रान्त संयोजिका काजल ने कहा कि आज हमारी बहनों को अपनी शक्ति का सामर्थ दिखाने की आवश्यकता है। दुर्गा से काली बनना पड़ेगा क्योंकि समाज मे ऐसे अधर्मी बलात्कारी खुलेआम घूम रहे इनका अब हमें जवाब देना पड़ेगा।
इस मौके पर विभिन्न समाजिक संघठनो के प्रमुख सहित विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल,उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,प्रान्त सामाजिक समरसता प्रमुख रविन्द्र आर्य, नगर अध्यक्ष विकास शर्मा, प्रदेश महामंत्री भाकिसं राज सिंह चौहान, पवन तोमर, मनोज नामदेव, प्रदीप, अरुण, योगेश, गिरीश, रिंकू, शिवम,रोहित, गीता, सुमन, रश्मी, नीरज,धीरज,दीपक,अशोक शर्मा, प्रवेश तोमर,अजय तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व नगर के लोग मौजूद रहे।


26 total views , 1 views today