
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) राजपूत रेजिमेंट इंटर कालेज में शनिवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत क्षेत्रिय विधायक धर्मेश तोमर ने हाथ में झाड़ू लेकर क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में आयोजित अभियान में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक नागरिक का जागरूक रहना आवश्यक है। इस अभियान को सफल बनाने में हम सभी को मिल जुलकर सहयोग करना चाहिए। आगामी समय में पौधारोपण सहित अनेक कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य आरबी सिंह, भाजपा नेता पवन त्यागी, अशोक गर्ग, सभासद राकेश तोमर, प्रदीप सोम ,गिरीश ,विशाल कौशिक ,निरपेक्ष तोमर, अभिषेक तोमर ,नीरज ,नवीन ,सुरेश गुप्ता व सभासद वरुण शर्मा के अलावा अनेक नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
