
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज) नगर के विब्ग्योर इंटरनेशनल स्कूल में विधायक धर्मेश सिंह तोमर सहित सैकड़ों लोगों द्वारा गोधरा कांड की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म साबरमती को देखा गया। इस दौरान फ़िल्म की कहानी की देख दर्शक भावुक हो गए और कलाकारों के अभिनय एवं कहानी की जमकर तारीफ की।


इस मौके पर विधायक धर्मेश तोमर ने कहा कि यह फिल्म गुजरात के गोधरा कांड की सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म अन्याय पर न्याय की जीत को दर्शाती है। फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि सच्ची पत्रकारिता हमेशा समाज को न्याय दिलाने का काम करती है। इसीलिए पत्रकार समाज का आइना होते हैं। पत्रकारिता को देश का चौथा स्तंभ इसीलिए माना जाता है। इस दौरान पूर्व जिला मंत्री पवन त्यागी में कहा कि साबरमती एक्सप्रेस में हुआ गोधरा कांड झकझोर देने वाला था। इस कांड के सभी असल दोषियों को सजा मिलना ही उन सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए यज्ञ में आहुति के बराबर होगी।

इस अवसर पर प्रदीप सोम,ओम प्रकाश शर्मा, अभिषेक सोम, भोलाराम शर्मा, रिंकू टॉक, संगीता गहलोत, धीरेंद्र चौहान, संजय मित्तल, विजय खंडेलवाल, सचिन सिंघल, प्रिंस गुप्ता, जनार्दन गुप्ता, नदीश गुप्ता, संतोष गहलोत, मनोज हेडली, प्रमोद मित्तल, मुकेश गोयल, राजेश मोहन गोयल, अशोक शर्मा व लटूर सिंह तोमर उपस्थित रहे।



