पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में टैबलेट वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक धर्मेश सिंह तोमर, उपजिलाधिकारी, लवी त्रिपाठी, कंदौला के ग्राम प्रधान जीएस राणा, नोडल प्रधानाचार्य नीरज कुमार, प्रधानाचार्य नितिन कुमार की उपस्थिति में 152 टैबलेट संस्थान, धौलाना व 100 टैबलेट संस्थान, बडौदा हिंदवान के प्रशिक्षणार्थियों को वितरण किया गया है।

sunsilk

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी द्वारा जाति धर्म का भेदभाव किये बिना समाज के सभी वर्गों के युवाओं को आनलाइन अध्ययन का अवसर मिल सके और सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को साकार किया जा सके।

कार्यक्रम का संचालन कार्यदेशक नवदीप कुमार शर्मा एवं समापन नितिन कुमार ने किया।

इस मौके पर यतेंद्रपाल सिंह, देवेंद्र कुमार, प्रवीण प्रकाश शर्मा, बिजेन्द्र सैनी, विनय कुमार सैनी, किरणपाल सिंह, अब्दुर रहमान, मनोज कुमार, धर्मेन्द्र तेवतिया, सरफराज, सोनिया, अजय यादव, अमित कुमार, राजेन्द्र कुमार, प्रेम सिंह, संजीव कुमार, सक्षम सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/l38k