पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) शुक्रवार को खेड़ा गेट के सामने स्थित झलकारी बाई पार्क में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की महान वीरांगना झलकारी बाई कोरी की 194 वीं  बड़े ही धूमधाम के साथ बनाई गई और इस दौरान झलकारी बाई के जीवन पर प्रकाश डाला।

इस दौरान नगर अध्यक्ष भाजपा अंशुल मित्तल ने कहा झलकारी बाई के शौर्य और वीरता से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए। वही पूर्व सभासद मनोज हेडली ने कहा कि समाज के लोग बच्चों को शिक्षित व संस्कारवान बनाएं। शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है इससे ही जग को जीता जा सकता है।

पर्यवारण प्रहरी अमित कुमार ने समाज को शिक्षित करने और युवाओं को नशे से दूर रखने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में सभासद विकास तोमर, वेदप्रकाश कोरी भूतपूर्व सैनिक, दुष्यंत कोरी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, सभासद निर्मल, सभासद पति यादराम बृजमोहन कोरी, महिपाल तोमर, खेड़ा प्रधान पुनीत, डॉ0 राकेश, डॉ0 रामभूल सिंह, लालसिंह, थान सिंह, बंटी, गौरव कोरी ,कुलदीप, डॉ0 जयभगवान, रोहित कुमार, सुनील कुमार, विमला देवी, कुमुद, करन, परसंदी देवी, ब्रह्म सिंह, दुष्यन्त कुमार, झलकारी बाईं प्रतिरूप भूमि, अन्वी, धैर्य, नित्यांश, विशाल आदि कोरी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

sunsilk

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/1771