
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़)
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक वृद्ध ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया।। जिसके बाद आनन फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेड़ा निवासी 74 वर्षीय बिजेंद्र का गुरुवार को अपनी पत्नी से किसी बात पर झगड़ा हो गया। जिसके बाद बिजेंदर ने जहरीला पदार्थ खा लिया। थोड़ी देर बाद में वृद्ध बिजेंद्र की तबियत को बिगड़ता देख परिजनों ने आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां बिजेंद्र की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिजनों से बात कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिता चौहान ने बताया कि पति पत्नी के विवाद में बिजेंदर इस जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसका उपचार चल रहा है। इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


