पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) नगर में वलीमा कार्यक्रम के दौरान गाड़ी खड़ी करने के लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़ गए। और मारपीट के दौरान एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

sunsilk

 

जानकारी के मुताबिक कोतवाली पिलखुवा में रिपोर्ट दर्ज के अनुसार नगर के अशोकनगर निवासी शाहिद परवेज के साथ गफ्फार के वलीमा में शामिल होने के लिए गया था। इस दौरान गाड़ी खड़ी करने को लेकर उनकी विवेक व शहजाद से कहासुनी हो गई जिसके बाद कहासुनी मारपीट में बदल गई और इस दौरान मोनिस पुत्र सलीम घायल हो गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/cfzo