
छिजारसी टोल प्लाजा पर अधिकारियों ने रोका काफिला, भारी पुलिस बल रहा तैनात
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) रविवार को उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर हुए बवाल के बाद सोमवार को नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण का काफिला जैसे ही जनपद हापुड़ क्षेत्रांगत पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पंहुचा तो वहां पहले से ही मौजूद अधिकारियों ने रावण के काफिले को रोका और उनसे वार्ता करने के लिए कहा। इस दौरान रावण ने अधिकारी के समक्ष अपनी बात को बेबाकी के साथ रखा।

पुलिस को सूचना मिली कि सोमवार को नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण का काफिला संभल जा रहा हैं जिसके बाद छिजारसी टोल प्लाजा पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी धौलाना, कोतवाल पिलखुवा सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान जैसे ही चंद्रशेखर का काफिला छिजारसी टोल प्लाजा पर पंहुचा तो वहां पहले से ही मौजूद आला अधिकारियों ने रावण का काफिला रुकवाया और उनसे वार्ता करने की बात कही। तो चंद्रशेखर ने अधिकारियों से कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं अपने लोगों की हत्या होने नहीं दूंगा। उत्तर प्रदेश में गोलियों से न्याय किया जा रहा है, यह सरेआम गुंडागर्दी है। वार्ता के लिए अधिकारी सांसद चंद्रशेखर आजाद को हाईवे किनारे स्थित एक कॉलेज में लेकर पहुंचे।
आपको बता दें कि संभल में हुई हिंसा पर यूपी पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। राजनीतिक पारा भी चढ़ता जा रहा है।



