
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) धौलाना उपजिलाधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के साथ पिलखुवा के छठ पूजा स्थल का निरक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जाना और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सोमवार की शाम धौलाना उपजिलाधिकारी लवी त्रिपाठी नगर के मोहल्ला बजरंग पुरी में स्थित छठ पूजा स्थल का निरक्षण करने पंहुची। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जाना और छठ पूजा पर किसी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनिता चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह व चौकी प्रभारी संजय सिंह के अलावा बजरंगपुरी के जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे।

