पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) करंट से बुरी तरह झुलसे सविंदाकर्मी की सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया क्योंकि परिवार में मृतक अकेला पुत्र था और दो बहने है एवं माता पिता। मृतक के पिता पैरालिसिस बताए जा रहे है। सविंदाकर्मी की मौत की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो काफी तादाद में ग्रामीण एकत्रित हुए और पिलखुवा बिजली घर के प्रांगण में बैठकर अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ धरना दिया और मृतक के परिवार की आर्थिक सहायता का सहयोग मांगा।

sunsilk

आपको बता दें कि ग्राम आलमपुर निवासी 23 वर्षीय विनीत उर्फ कन्हैया पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम पिलखुवा डिविजन का संविदा कर्मचारी था। सात नवंबर को वह बिजली की तार के मरम्मत का कार्य गांव आलमपुर में कर रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही विनीत ने बिजली के तारों को पकड़ा तो वह करंट से बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल हुए विनीत को आनन फानन में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहाँ सोमवार को उसकी मौत हो गई।

इसी बात पर गुस्साए ग्रामीण निगम के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर पहुंचे और धरना देते हुए पीड़ित परिवार की सहायता की मांग की।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/c9wr