
लखनऊ। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया है. सूबे के डीजीपी ने निर्देश जारी करते हुए पूरी पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। राज्य के धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा संदिग्ध लोगों के साथ-साथ वाहनों की भी चेकिंग करने को कहा गया है। साथ ही पुलिस के सीनियर अधिकारियों को फोर्स के साथ फुट पेट्रोलिंग के भी निर्देश दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को ‘कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय’ करार दिया. मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय है। जिन लोगों ने इस दुःखद घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। उन्होंने कहा, ‘प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
