नई दिल्ली। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) देश की राजधानी दिल्ली से सटा उत्तर प्रदेश का औद्योगिक नगर नोएडा सालों से निवेश का केंद्र रहा है, और लगातार इसका विस्तार होता जा रहा है। ग्रेटर नोएडा के बाद अब यूपी सरकार नोएडा से आगे 5 नए शहर बसाने की तैयारी कर रही है। मेगा प्रोजेक्ट के तहत जेवर में स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास इन शहरों को बसाया जाएगा।

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट के विकास के साथ-साथ, सरकार ने नोएडा से आगे 56,000 हेक्टेयर में एक विशाल शहरी विस्तार योजना तैयार की है। इसके तहत अगले दशक में 5 नए शहर या टाउनशिप प्रोजेक्ट लाने का प्रस्ताव है।

ऐसे में 2025 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लॉन्च से नोएडा में रियल एस्टेट और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है. लेकिन, उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना से यहां प्रॉपर्टी सेक्टर को और गति मिलेगी।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/hywa