पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) गुजरात के अहमदाबाद में अंडर-19 सीरीज खेल कर अपने घर लौटे क्रिकेट के युवा खिलाड़ी का नगरवासियों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। वही परिजनों ने बेटे की इस उपलब्धि से खुश होकर अपने आसपास के लोगों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया और बेटे को आशीर्वाद दिया। 

sunsilk

नगर के मोहल्ला रमपुरा निवासी शिवा तेवतिया गुजरात के अहमदाबाद में अंडर 19 क्रिकेट सीरीज खेलने गए गए थे। युवा खिलाड़ी शिवा तेवतिया ने बातचीत में बताया कि गुजरात के अहमदाबाद, अगरतला में पांच मैच की सीरीज हुई जिसमें उन्होंने गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन किया है हालांकि उनकी टीम सीरीज हार गई थी। पिता संदीप तेवतिया किसान है और उन्हें अपने इस बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व है।

युवा खिलाड़ी ने बताया कि मैदान में अभी और बेहतर करने की आवश्यकता है इसलिए वह अपना अभ्यास जारी रखेंगे। वही शिवा तेवतिया का अंडर 19 क्रिकेट जगत में प्रवेश करने पर नगर के साथ साथ जनपद के नाम रोशन करने पर नगरवासियों ने उनके घर पहुँचकर अपनी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

इस अवसर पर माता सीमा देवी, सरिता देवी, विशाखा, मानसी, अनवी, श्रद्धा, प्रीत व अभय उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/4egl