
सड़के पड़ी है सुनी , बढ़ रही उमस से लोगो का हाल हुआ बेहाल
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) क्षेत्र में रविवार और सोमवार को निकली चिलचिलाती धूप ने लोगो का मिजाज बिगाड़ दिया। इस चिलचिलाती धूप के कारण उमस बढ़ने की वजह से लोगों का हाल बेहाल हो गया। चिपचिपाती गर्मी में लोगों का घरों से बाहर निकलना भी दुश्वार रहा। ऐसे में दिनभर बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। उधर तेज धूप की वजह से अधिकतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया।

पिछले कई दिनों से जनपद हापुड़ क्षेत्र में कभी आसमान में बादल छा रहे थे तो कभी रिमझिम बारिश की बूंदे गिर रही थी। इससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिल रही थी। वहीं अधिकतम तापमान भी 32 और 33 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा था। लेकिन रविवार की सुबह से ही आसमान पूरी तरह साफ थी। सुबह से ही तेज धूप खिल गई। जैसे-जैसे दिन
चढ़ता गया, वैसे-वैसे ही सूर्यदेव की किरणें तेज होती गई। ऐसे में दोपहर के समय घर से बाहर निकलने वालों का शरीर झुलसने लगा। रविवार का दिन होने के बावजूद भी लोग अपने घरों में कैद रहे। सोमवार की दोपहर को भी चिलचिलाती धूप के चलते बाजारों में सन्नाटा पसर गया। प्रमुख सड़कों पर भी लोगों की आवाजाही कम नजर आई।
