पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) शुक्रवार की रात उधर बियर न देने पर दबंगों ने पिस्टल दिखाकर सेल्समैन के साथ मारपीट की ओर जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।


पुलिस में दर्ज मुकदमें में नगर के मोहल्ला मोहन नगर कालोनी निवासी नितिन शर्मा ने बताया कि पांच सालों से रिलायंस रोड स्थित बीयर के ठेके पर सैलमेन की नोकरी करता है। शुक्रवार की रात गांव गालंद निवासी तुषार, सचिन और गौरव बाइक से सवार होकर ठेके से बीयर उधार मांगने लगे।

Shivi The Mobile Gallery

जब उधार देने से इंकार कर दिया तो सचिन ने पिस्टल निकाल कर दिखाई और बीयर देने की मांग करने लगा। उधार नहीं देने पर पिस्टल से गोली मार कर जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित ने मौका पाकर आरोपी सचिन से पिस्टल छीन ली थी। छीना झपटी में पिस्टल की मैगजीन निकल के नीचे गिर गई थी। जिसके बाद सचिन ने मैगजीन जमीन से उठा कर अपने पास रख ली थी। फोन से पुलिस को सूचना देने लगा तो फोन छीन कर अपने पास रखकर ठेके पर ईट पत्थर जमकर तोड़फोड़ कर दी।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/do8z