
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर के तृप्ति पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आकर्षण बच्चे राधा कृष्ण, मीरा गोपी व सुदामा की वेशभूषा में रहे।

विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका गौर ने बच्चों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की जानकारी देते हुए उसका महत्व बताया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चे जहां एक ही विषय का विस्तृत ज्ञान प्राप्त कर लेते हैं वहीं, उन्हें अपनी प्राचीन परंपराओं का भी ज्ञान मिलता है। इसलिए विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।

इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक प्रवीण कुमार गुप्ता, स्पर्श गुप्ता, मनोरमा रुहेला, अरविंद पुंडीर, पराजित, ज्योति कश्यप, एकता चौधरी, नाजिब खान, अर्चना शर्मा, रश्मि व नेहा उज्जैनिया मौजूद रहे।
