पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) सात अक्टूबर को पिलर नंबर 12 ईंटों से भरे ट्रैकटर ट्रॉली से स्कूटी टकराने के मामले नेट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस में दर्ज मुकदमें के अनुसार मोहल्ला डबरिया निवासी फरजाना ने बताया कि सात अक्टूबर को पति फिरोज स्कूटी से सवार होकर दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही पिलर नंबर 12 पर पहुंचे तो ईटों से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे पति फिरोज सड़क पर गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गए।

ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखकर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। पति की हालत चिंताजनक बनी हुई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि चालक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


