
हापुड़/पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) पिलखुवा पुलिस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ट्रांसफार्मर के पार्ट्स लूट व चोरी करने की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को
गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में तांबे की पत्ती, तांबे के तार के 27 बंडल, 20 हजार की नकदी, एक मोबाइल, अवैध असला, घटना में इस्तेमाल एक कार बरामद की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी पिलखुवा थाना क्षेत्र में स्थित ऑरेंद्र ग्रीन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में चौकीदार को बंधक बनाकर व जिंदल के पास बिजली घर के ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शानू पुत्र नवाब निवासी पठानकोट बड़ोद जनपद बागपत, प्यार मोहब्बत पुत्र अब्दुल्ला अब्बासी निवासी मोहल्ला दसबीसा थाना वेब सिटी जनपद गाजियाबाद, ताहिर पुत्र इंतजार निवासी सिवाल खास
मोहल्ला बड्डापीर मेरठ और सुमित पुत्र रामावतार निवासी गांव मुजैकीपुर थाना प्रतापपुर मेरठ हैं जिन्हें छिजारसी-परतापुर के रास्ते से गिरफ्तार किया गया है।

हापुड़ अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता में बताया कि पिलखुवा क्षेत्र की एक फैक्ट्री में चौकीदार को बंधक बनाकर तथा जिंदल के पास बिजली घर के ट्रांसफार्मर से कॉपर व पार्टस चोरी की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामलों की जांच कर रही थी।
