
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) गाड़ी चलाकर घर वापस लौटा चालक अपनी पत्नी व दो बच्चो की तलाश में पिछले एक माह से दर दर भटकने को मजबूर हो रहा है। पीड़ित चालक ने कोतवाली में तहरीर देकर पत्नी व बच्चों को तलाशने की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की ओर मामले की जांच जुट गई।

जानकारी के मुताबिकनगर के मोहल्ला बजरंगबली निवास विनीत त्यागी ने बताया है कि वह एक ट्रक चालक है। 1 जुलाई को वह ट्रक लेकर बाहर गया था। 10 जुलाई को जब वह वापस घर आया तो उसकी पत्नी सोनम व उसके दो बच्चे पथ और कुशल घर पर नहीं मिले जिसके बाद बच्चों को काफी तलाशा, लोगों से मालूम किया,रिश्तेदारों में पता करा लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से तलाशने की गुहार लगाई।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की ही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
