
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) रविवार की शाम को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। शव का अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के कस्तला कास्माबाद फाटक पर रविवार की शाम को एक 40 वर्षीय व्यक्ति रेलवे ट्रेक को पार कर रहा था। गाजियाबाद से हापुड़ आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की आस पड़ोस में शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली थी। पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। शिनाख्त होने पर परिजनों को मामले की जानकारी दी जाएगी।

